जब जब ताकत और लंबाई की बात आती है तो भारत में तो द ग्रेट खली को ही याद किया जाता है. लंबा चौड़ा शरीर और मजबूत बाजुएं खली को बाकी लोगों से अलग बनाती है. जो एक बार खली के साथ खड़ा हो जाए तो फिर उसे अपनी लंबाई छोटी लगने लगती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको चौंका देगा. जी हां, एक शख्स जो खली से भी ज्यादा लंबा है और उसके सामने खड़े होकर खुद खली को अपनी हाइट छोटी दिखने लगी जिसके बाद वो चौंक गए.
खली से भी लंबा निकला शख्स, खुद ग्रेट खली रह गए हैरान
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुद गच्चा खा जाएंगे. वीडियो में एक शख्स खली के साथ चल रहा है और खली सिर उठाकर केवल उस शख्स को देखते जा रहे हैं. चलते हुए खली कह रहे हैं कि क्या बात है यार, मतलब पहली बार मुझे किसी से ऊपर देखकर बात करनी पड़ रही है. ये तो मुझसे भी लंबा है. जिसके बाद सामने से आवाज आती है कि आशीर्वाद भी तो सर आप का ही है. दरअसल, खली एक रेस्टोरेंट में खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ जो शख्स है वो खली से भी लंबा है जिसे देखने के बाद खली के साथ साथ पूरा सोशल मीडिया हैरान है.
बड़े बड़े विदेशी पहलवानों को धूल चटा चुके हैं खली
आपको बता दें कि खली खुद WWE में खेलकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इतना ही नहीं, खली ने फाइटिंग रिंग में बड़े बड़े देसी और विदेशी पहलवानों को धूल चटाई है. लेकिन ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है कि वो किसी को देखकर सिर उठा रहे हैं क्योंकि सामने वाला शख्स तो उनसे भी लंबा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को thegreatkhali ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ग्रेट खली से ग्रेटर खली मिलते हुए. एक और यूजर ने लिखा...पहली बार ग्रेट खली सिर उठाकर बात कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे बाप रे ये तो बहुत लंबा है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां