Dadi Nagin Dance: आज के समय में वीडियो की दुनिया बहुत बड़ी है. बच्चे तो बच्चे अब तो सोशल मीडिया पर बुजुर्ग भी मस्ती करने से पीछे नहीं हटते. अपनी हरकतों से यह बुजुर्ग भी इंटरनेट पर छाए रहते हैं. हम आपको यह इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी ही एक वीडियो लेकर आए हैं. जिसमें उम्र के बंधन से ऊपर उठकर एक दादी अपनी जिंदगी का मजा ले रही हैं. 


ये वीडियो गांव के परिवेश का नजर आता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी पहले डांस करता है फिर एक बूढ़ी औरत को लोगो के भीड़ में एक गोल में ले आता है. जहां दादी नागिन और आदमी सपेरा बन कर नाच रहे हैं. इस वीडियो में दादी का अंदाज बेहद रोमांचक है. दादी को देखकर ऐसा लगता है, जैसे दादी सच में नागिन बन गई हो. दादी का नागिन डांस इंटरनेट का फीवर बन गया है. दादी सांप की तरह फुफकार लगा रही हैं और सपेरे पे हमला भी कर रही हैं. इस डांस को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ भी इकट्ठा है. 


आप भी देखें ये वीडियो - 



 


जानकारी के अनुसार यह वीडियो दादी और उसके नाती का है. दादी का नागिन अवतार देख लोगों में गजब का उत्साह है और लोग दादी को उनके जबरदस्त डांस के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. लोगों ने खूब प्यार बरसाते हुए कॉमेंट भी किया है की “ सुपर से भी ऊपर दादी“ किसी ने ये भी कहा की “ जहरीली नागिन दादी” किसी को अपना पुराना बचपन याद आ गया. सच में ऐसे वीडियो ही हमें गुदगुदाते हैं और बचपन की गलियों तक छोड़ आते हैं. ये प्यार और किस्से ही जिंदगी को जोड़े रखता है. इस वीडियो को यूट्यूब पे @anshulyadavshakhoba ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को अबतक 62 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और करीब हजार से ज्यादा लोगों ने दादी के डांस पर कमेंट भी किया है.


यह भी पढ़ें:
Watch: बंदर की हरकत देख मुर्गी को आया गुस्सा, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जायेंगे होश, वीडियो देखेंगे तो समझ जायेंगे