Ravi Shastri On Hardik Pabdya: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) तक केवल टी20 ही खेलना चाहिए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉलिंग नहीं करते हैं तो मैं उन्हें बतौर बैट्समैन भी अपनी टीम में मौका दूंगा. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. इस दौरान उन्हें बस टी20 क्रिकेट ही खेलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे क्रिकेट खेलेंगे तो चोटिल होने का खतरा बना रहेगा.


'हार्दिक पांड्या को टॉप-5 में बैटिंग करना चाहिए'


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा थे. जबकि भारतीय टीम के लिए उन्होंने आखिरी वनडे साल 2021 के जुलाई महीने में खेला था. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2 प्लेयर का काम अकेले संभाल सकते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टॉप-5 में बैटिंग करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नंबर-5 या नंबर-6 पर बल्लेबाजी करना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 2 ओवर बॉलिंग डाल सकते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भारतीय टीम में होने से गजब का संतुलन आता है. साथ ही उनके रहने से टीम भी काफी मजबूत दिखती है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया. यह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस बनी चैंपियन


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में शामिल किया गया है. उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) चैपिंयन बनी. पांड्या ने इस सीजन बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 9 जून को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर जाएगी.


ये भी पढ़ें-


इस तरह Rashid Khan करते हैं 'स्नेक शॉट' की प्रैक्टिस, सामने आया वीडियो


IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं होगा बॉयो बबल, लेकिन खिलाड़ियों का डेली होगा कोविड टेस्ट