दादी-नानी को अक्सर आंगन में बच्चों को कहानियां सुनाते या मंदिर जाते देखा होगा. लेकिन बुढ़ापे में उनसे फिजिकल एक्टिविटी की उम्मीद नहीं की जाती. और आमतौर पर इस उम्र में आराम करने की सलाह दी जाती है.  लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दादी ने अपनी तैराकी से सबको चौंका दिया है.

वायरल वीडियो में 105 साल की दादी ने पानी में उतरकर ऐसा तैरने का हुनर दिखाया कि लोग दंग रह गए.  गहरे पानी में उन्होंने बिना डरे जिस तरह हाथ-पैर चलाए. सोशल मीडिया पर इस उम्र में भी दादी का शानदार तैरागी करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के भी तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. 

घर में आराम करने की उम्र में दादी ने की स्विमिंग  

जिस उम्र में लोग घर में बैठकर आराम करना पसंद करते हैं. उस उम्र में एक दादी ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बूढ़ी दादी गहरे पानी में तैरती नजर आ रही हैं. वह भी बिना किसी डर के पूरे आत्मविश्वास के साथ. कमर से ज्यादा गहरे पानी में उतरकर उन्होंने जो स्विमिंग स्किल्स दिखाईं.

यह भी पढ़ें: Video: घर में धीरे से घुसा भालू, फिर जो हुआ... देख आपकी हंसी छूट जाएगी, वीडियो वायरल

उसने सबका दिल जीत लिया. स्विमिंग करते हुए वह किसी प्रोफेशनल से कम नहीं लगा. लोग उनकी हिम्मत और एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दादी की इस स्विमिंग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

यह भी पढ़ें: Video: दो ट्रकों के बीच पिस गई बोलेरो, नहीं लगे ब्रेक, हादसे का सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल

दादी ने बताया अपनी फुर्ती का राज 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DilipKu24388061 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 15000 से ज्यादा बार देगा जा चुका है तो इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. वायरल वीडियो में दादी से जब पूछा गया कि आपके अंदर इतनी एनर्जी कहां से आई है कि आप उल्टा और सीधा दोनों तरीके से तैर रहीं थी. तो वह बताती है 'सत्तू पीने से.' इस पर और भी लोगों की कमेंट आ रहे हैं ' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दादी मां एक बहुत बढ़िया तेराक है.' तो एक और यूजर ने लिखा है 'अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल पक्का.'

यह भी पढ़ें: Video: इतनी जल्दी भी किस काम की! ओवरटेक की जल्दबाजी में पलट गई कार, हाइवे पर हादसे का वीडियो वायरल