Road Accident: एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बस लेन बदल रही थी और साथ ही एक कार तेजी से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. सड़क पर बनी लेन की लाइनें साफ दिखा रही हैं कि बस अपनी दिशा बदल रही थी. ऐसे में कार को ओवरटेक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया और हादसा हो गया.

ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा

इस टक्कर में कार को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी को गंभीर चोट आई या नहीं, लेकिन हादसा बहुत खतरनाक था. जब कोई बड़ी गाड़ी जैसे बस लेन बदल रही हो, तो ओवरटेक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना बहुत जोखिम भरा होता है, खासकर जब सामने से कुछ दिखाई न दे रहा हो.

वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कार चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताया है. कुछ लोगों का कहना है कि सड़क पर नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो इस तरह की घटनाएं दोबारा हो सकती हैं. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बस ड्राइवर को भी ध्यान से लेन बदलनी चाहिए थी और इंडिकेटर देना चाहिए था.

वीडियो के आधार पर जांच शुरू

इस घटना से एक बात तो साफ है कि सड़क पर चलने वाले हर वाहन चालक को सतर्क रहना चाहिए. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गलती किसकी थी. जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ सकती है.

ये भी पढ़ें-

Video: सड़क किनारे खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, प्रेमानंद महाराज ने दिया आशीर्वाद, वृंदावन का वीडियो वायरल