नई दिल्ली: गूगल ने आज का डूडल बनाकर कनाडाई-अमेरिकी शिक्षक डॉ. नाइस्मिथ के नाम किया है. ऐसा इसलिये कि आज के दिन सन्न 1981 में नाइस्मिथ ने बास्केटबॉल के खेल का अविष्कार किया था.
पेशे से नाइस्मिथ एक शिक्षक, एक प्रोफेसर, डॉक्टर और कोच के तौर पर जाने जाते थे. बताया जाता है कि नाइस्मिथ ने इस खेल और इसके नियमों के बारे में स्प्रिंगफील्ड कॉलेज के एक अखबार "द ट्रायंगल" के जरिये की थी. इस खेल की शुरुआत एक व्यायामशाला से हुआ जो आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाने लगा.
200 से अधिक देशों में खेला जाता खेल
बास्केटबॉल खेल को करीब 200 से अधिक देशों में खेला जता है. आपको बता दें, नाइस्मिथ सन्न 1890 में स्प्रिंगफील्ड, वाईमसीए इंटरनेशनल ट्रेनिंग कॉलेज में एक ट्रेनर के रूप में थे. उन्हें इस दौरान एक इंडोर गेम विकसित करने का काम दिया गया जिसके बाद नाइस्मिथ ने फुटबॉल की गेंद के साथ कुछ दस नियम लेकर बास्केट बॉल खेल की शुरुआत की.
आपको बता दें, बास्केटबॉल खेल ने बर्लिन, जर्मनी समेत ओलंपिक के खेलों में डेब्यू किया. जिसके बाद इस खेल ने इतनी लोकप्रियता हासिल की आज 200 से अधिक देशों में खेला जाता है.
गूगल ने नाइस्मिथ को सम्मान देते हुए ये डूडल बनाकर उनको याद किया है.
यह भी पढ़ें.
महाभियोग के बाद वॉइट हाउस से निकाले जाएंगे ट्रंप, और क्या हैं आज के टॉप ट्रेंड्स?
प्राइवेसी पॉलिसी पर फंसे व्हाट्सएप, सिग्नल को मिले 500 मिलियन यूज़र्स!