हॉलीवुड मूवी गॉडजिला और किंग कांग सभी को याद होगी उसमें छिपकली की एक ऐसी प्रजाति दिखाई गई थी जो सबसे ज्यादा बड़ी और भयानक थी. ठीक उसी तरह से एक भयानक और काफी बड़ी छिपकली को थाईलैंड के सुपर मार्केट के अंदर 7 इलेवन नाम के एक स्टोर में देखा गया है जहां लोग किताबों को खरीदने आते हैं वहीं ये विशालकाय छिपकली जैसे ही घुसी स्टोर में सब डर गए और वहां से भागने लगे. जबकि ये छिपकली बेपरवाह होकर अलमारी पर चढ़ती दिखी और उस दौरान इसने कई किताबों को अलमारी से नीचे फेंक दिया और अलमारी टॉप फ्लोर पर चढ़कर आराम करती पाई गई.
1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
विशालकाय छिपकली के वीडियो को थाई ट्रैवल एजेंसी मुंडो नोमादा ने ट्विटर पर शेयर किया था, लेकिन फिर बाद में वीडियो को हटा दिया गया. जबकि वीडियो को हटाए जाने से पहले इसे एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था. वहीं अब इस क्लिप को फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर किया गया है. मुंडो नोमादा के मुताबिक इस आकार की छिपकली बैंकॉक और देश के अन्य हिस्सों में काफी आम हैं. हालांकि एक सुपर मार्केट तक पहुंचना हैरान करने की बात है क्योंकि ये मरे हुए जीव को ही अपना शिकार बनाती हैं.
बड़ी छिपकली पर विशेषज्ञों की राय
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन म्यूजियम ऑफ जूलॉजी के विशेषज्ञों के मुताबिक शिकारियों को इस विशालकाय छिपकली का शिकार करने में डर लगता है. जबकि ये इंसानों के लिए खतरा नहीं बनती हैं. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया है कि छिपकली स्टोर में इसलिए आ गई थी क्योंकि ये गर्म जलवायु से बचने की कोशिश कर रही थी. दिलचस्प बात ये है कि पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी छिपकली को थाईलैंड में सार्वजनिक देखा गया हो इससे पहले साल 2016 में बैंकॉक के लुम्पिनी पार्क में इसे देखा जा चुका है.
इसे भी पढे़ेंः
एक्ट्रेस Tannaz Irani ने फैमिली संग मनाया जन्मदिन, सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें
IPL 2021: जानिए कौन हैं इस साल के ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी