IndiGo Viral Video: खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन पर भारी असर पड़ रहा है. फ्लाइट्स को कई-कई घंटे की देरी से चलाई जा रही है. वहीं, यात्रियों को भी इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से आए दिन झगड़े, बहस और नाराज़गी की खबरें भी मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर यात्रियों का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री फ्लाइट का इंतजार करते और जमीन पर बैठकर खाना खाते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.



दरअसल, इंडिगो की गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जिसकी वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यात्रियों को जमीन पर बैठकर खाना खाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और फ्लाइट के पास ही कुछ लोग बैठे और खाना खा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बता दें कि इससे पहले इंडिगो का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विमान को देर से चलाने के चलते यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया था.






 


इंडिगो ने मांगी माफी


इस घटना के सामने आने के बाद एयरलाइन ने माफी मांग ली है. इंडिगो ने कहा है कि वह 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2195 से जुड़ी घटना से अवगत हैं. दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया था. इसके लिए इंडिगो अपने ग्राहकों से माफी मांगती है. फिलहाल कंपनी इस घटना की जांच रही है.


ये भी पढ़ें-


Watch: अयोध्या धाम में एक साथ नजर आई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, लोगों ने जमकर लगाए 'जय श्रीराम' के नारे