Ayodhya Viral Video: अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आरंभ हो चुका है. इसके बाद 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. इसके लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस एक साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, पीछे से जय श्री राम के नारे भी लगाए जा रहे हैं. इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो को रेल मंत्रालय ने शेयर किया है. वीडियो में अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस एक साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, पीछे से लोग जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद चुके हैं. वहीं, 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. राम मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग बेताब हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग जय श्री राम के नारे और भजन गाते नजर आ रहे हैं. 


अयोध्या धाम में एक साथ नजर आई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन


भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार


भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. साथ ही अयोध्या भी सजकर तैयार हो रही है. जिन लोगों ने कई वर्ष पूर्व अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किए होंगे, वो जब नव्य दिव्य मंदिर में भगवान के नए विग्रह के दर्शन करने को आएंगे तो नव्य अयोध्या को देखकर विस्मित हो जाएंगे. सुंदर प्रवेश द्वार, रोड पर चमचमाते सूर्य स्तंभ, म्यूरल पेंटिंग, साफ सुथरी और चौड़ी सड़कें, स्वच्छ और निर्मल सरयू, सुंदर तट, राम की पैड़ी की अलौकिक आभा, एक ही पैटर्न पर बनाई गई दुकानें नई अयोध्या के दर्शन कराएगी.


जगह जगह बनाई गई वॉल पेंटिंग


हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को यहां धरातल पर उतारा गया है, जिसके बाद यह नगरी श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार है. अयोध्या नगरी में घुसते ही साफ़ सुथरी पक्की सड़क श्रद्धालुओं का स्वागत कर रही है. सड़क के बीच में लगे सूर्य स्तंभ, रात के अंधेरे में रामनगरी की सुंदरता को दुगुना बढ़ा रहे हैं. प्रवेश द्वार देखकर ही इस बात का एहसास हो जाता है कि आप किसी दिव्य नगरी में प्रवेश कर रहे हैं. पूरे रास्ते आपको दीवारों पर भगवान राम से जुड़ी अदभुत वॉल पेंटिंग देखने को मिलेगी जो आपको श्रद्धा से सराबोर कर देगी.


ये भी पढ़ें-


सास के चक्कर में शादी से उठा विश्वास, लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट से किया 'ऐलान-ए-ब्रेकअप'