Railtrack Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर लोग चौंक जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायर होता नदर आ रहा है. जिसमें कुछ लड़कियां रेलवे ट्रैक पर काम करती दिख रही हैं.
लेकिन अचानक माहौल बदल जाता है. जब वह काम छोड़कर डांस करने लगती हैं. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं. किसी ने लिखा कि अब समझ आया ट्रेन लेट क्यों होती है. तो किसी ने इसे कहा मजे में काम ऐसे किया जाता है.
रेल ट्रेक पर काम करते हुए डांस
सामान्य तौर पर रेल ट्रैक पर काम करने वाले लोग काफी एकाग्र होकर मेहनत करते हैं. तपती धूप में पसीने से तरबतर होकर वह सिर्फ काम खत्म होने के बाद आराम करते हैं. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में नजारा बिल्कुल अलग है. इसमें चार लड़कियां ट्रैक पर काम करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Video: किसकी शक्ल देख ली आज! इन स्कूटीवालों के साथ जो हुआ, कसम से पेट पकड़कर हसेंगे आप
वह तसले में छोटे पत्थर भरकर एक-दूसरे को पास करती हैं और इसी बीच वह अचानक काम छोड़कर डांस करने लगती हैं. उनका यह मस्ती भरा अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए. यही वजह है कि लड़कियों के डांस का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लगातार शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: यमराज को निमंत्रण दे रहा है... ट्रक के साथ खतरनाक स्टंट करता नजर आया शख्स, वीडियो देख भड़क गए यूजर्स
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो इंस्टाग्राम पर @rahul__meda999 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'अतिसुंदर काम भी हो गया, मर्यादा में रह कर रील भी बना ली.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'भारत माता की जय ऐसे ही इंजोई किया करो.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पीछे देखो ठेकेदार आ रहा है.'
यह भी पढ़ें: Video: ओ स्त्री अब मत आना! घूंघट में आई चाची ने पलक झपकते ही कर दिया कांड, CCTV देख हो जाएंगे हैरान!