Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बड़ी तादाद में वीडियो सामने आते रहते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा डांस वीडियो की भरमार देखी जाती है. अक्सर लोगों को सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर थिरकते देखा जाता है. ऐसे में इन दिनों बच्चों के एक डांस ग्रुप के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डांस कर रही बच्चियों के स्टेप्स देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं बच्चियों के इस एनर्जेटिक डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

आमतौर पर जहां कुछ लोग गाने की धुन पर कमर हिलाते नजर आते हैं. वहीं कुछ डांसर को अपने खास और बेहतरीन डांस मूव्स लगाते देखा जाता है. ऐसे में इन दिनों बच्चों का एक डांस ग्रुप सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें सभी बच्चों को किसी के पास हैरतअंगेज अंदाज में डांस मूव्स करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स भी सकते में आ गए हैं.

वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर gmgjddance नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में बच्चियों बॉलीवुड सॉन्ग पर अपने अनोखे डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. जिसे कोई भी आम इंसान करने की सोच भी नहीं सकता है. बच्चियों के डांस स्टेप्स देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.

वीडियो को मिले 6 करोड़ व्यूज

फिलहाल सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 मिलियन तकरीबन 70 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं 65.6 मिलियन तकरीबन 6 करोड़ 56 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को देख लिया है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना धमाल मचा रही है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए बच्चियों के डांस की सराहना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें