सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर लोग या तो हंसते रह जाते हैं या फिर डर के मारे उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया है वो इतना डरावना है कि मजबूत से मजबूत दिल वाला इंसान भी सिहर उठे. वीडियो में एक लड़की दीवार पर टंगी काली चादर के पास खड़ी नजर आती है. अब तक सब कुछ सामान्य लगता है लेकिन जैसे ही लड़की उस चादर को हटाती है तो उसके पीछे से ऐसा राज खुलता है जिसे देखकर हर किसी की चीख निकल जाए. वहां हजारों की संख्या में छिपकलियां छिपी होती हैं. जी हां वही छिपकली जिसे देखकर लोग घर में झाड़ू या चप्पल लेकर दौड़ पड़ते हैं.

चादर हटते ही आया छिपकलियों का सैलाब

आम इंसान होता तो इतने सारे रेंगते हुए जीव देखकर कांप जाता. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वीडियो में दिख रही लड़की के चेहरे पर जरा भी डर नहीं है. जैसे ही चादर हटती है हजारों छिपकलियां दीवार से रेंगती हुई बाहर निकल आती हैं. वो लड़की बड़े आराम से वहां खड़ी रहती है और इतना ही नहीं उसके कपड़ों पर भी कई छिपकलियां चढ़ जाती हैं. आम लोगों की तो हालत खराब हो जाए लेकिन लड़की बेखौफ होकर खड़ी रहती है. लोगों के लिए ये नजारा भले ही डरावना हो लेकिन फार्म पर काम करने वालों के लिए ये आम दिनचर्या का हिस्सा है. लड़की जिस सहजता से हजारों छिपकलियों के बीच खड़ी रहती है वो इस बात का सबूत है कि उसने इस माहौल में खुद को ढाल लिया है.

छिपकली की होती है फार्मिंग

दरअसल ये वीडियो किसी हॉरर फिल्म का सीन नहीं बल्कि एक छिपकली फार्म का नजारा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में छिपकली पालन यानी लिजर्ड फार्मिंग होती है. यहां छिपकलियों को पाला जाता है ताकि इनसे मिलने वाले उत्पाद दवाओं और रिसर्च में इस्तेमाल हो सकें. कई जगहों पर छिपकली की खाल का भी प्रयोग होता है. यही वजह है कि इस फार्म में इतनी बड़ी संख्या में छिपकलियां पाली जाती हैं. वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी

हैरान रह गए यूजर्स

वीडियो को @Babaxwale नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ये कैसा शौक है भाई. एक और यूजर ने लिखा...छिपकली कौन पालता है, हे भगवान क्या क्या हो रहा है दुनिया में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है ये लोग इसे खाते होंगे इसलिए पाल रखी है.

यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो