उत्तर प्रदेश में अब लोगों को बारिश से राहत मिलती दिखाई पड़ रही है, बारिश के रफ्तार में लगातार कमी दिखाई पड़ रही है. बारिश का दौर रुकने के थमने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आईएमडी लखनऊ की तरफ से आज 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारे पढ़ने की संभावना है. 

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार 17 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारे पढ़ने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पढ़ने की संभावना जताई है.

17 अगस्त को मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं

इसके अलावा बात कर ली जाए मौसम की चेतावनी को तो आज 17 अगस्त को मौसम विभाग ने पूर्वी उत्त प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि की इस दौरान किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. साथ ही 18,19, और 20 अगस्त को लेकर भी कोई अलर्ट नहीं है.

अगले 4 दिनों में तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि, अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा इस दौरान न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में नया निम्न दबाब का क्षेत्र बनने की संभावना है.

प्रमुख शहरों का कैसा है आज तापमान

वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात की जाए तो आज 17 अगस्त को प्रयागराज में 29 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 33. 6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 34 डिग्री सेल्सियस और मेरठ 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे जादूगर शंकर सम्राट, आश्रम में दिखाए अपने करतब