Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर आग जलाकर उस पर खतरनाक डांस कर रही है. यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए, और अब वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की पहले बीच सड़क केरोसिन से एक बड़ा गोल घेरा बनाती है और फिर उसे आग के हवाले कर देती है. जब चारों तरफ आग की लपटें उठने लगती हैं, तभी लड़की अचानक उस जलते हुए घेरे के अंदर घुसकर धमाकेदार डांस शुरू कर देती है.

बीच सड़क आग लगाकर डांस करने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की जलते हुए घेरे के अंदर घुसकर जोरदार ठुमके लगा रही है. सड़क के बीचों बीच जल रही आग के बीच जींस और टॉप पहने इस लड़की ने ऐसा डांस किया कि लोग दंग रह गए. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पहले केरोसिन डालकर आग का गोला बनाती है और फिर बिना डरे उसमें मस्त ठुमके लगाने लगती है. कभी घूमकर डांस करती है, तो कभी लहराते बालों के साथ कमर मटकाती है. आग के चारों तरफ दौड़ते हुए उसकी चाल और अंदाज ऐसा है कि जैसे किसी फिल्म का स्टंट कर रही हो.

यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो

यूजर्स बोले, स्टंट है या बारात का डांस

वीडियो को @milov_gg नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 10.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी बवाल मच चुका है. एक यूजर ने लिखा.."आग में नाचने वाली नई नागिन आ गई!" दूसरे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा.. "दीदी, स्टंट करना था या बारात में डांस?" तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... "अगली बार Fire Brigade भी इन्वाइट कर लेना."

यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर