Bride Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वायरल वीडियो की भरमार है. कभी दुल्हन का डांस लोगों का दिल जीत लेता है तो कभी दूल्हे के अलग अंदाज के लोग दीवाने हो जाते है. शादी की खुशी में दूल्हा- दुल्हन कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं जिसका वीडियो वायरल हो जाता है. आमतौर पर शादी में दूल्हा-दुल्हन का डांस सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचता है. कुछ दिनों से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अमूमन दुल्हन के एंट्री डांस का वीडियो वायरल होता है लेकिन इस बार दुल्हन का छत पर नाचने का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बारात को देखकर खुशी से दुल्हन के डांस करने को लोग खूब देख रहे हैं.

बारात देख दुल्हन ने किया मजेदार डांसशादी का दिन दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए ही काफी खास होता है. अपनी शादी वाले दिन दोनों ही काफी एक्साइटेड होते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी यह एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है. वायरल वीडियो में दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचता है. दुल्हन बालकनी से बारात को देखती है और खुशी से नाचने लगती है. वीडियो में दुल्हन को बालकनी में देखकर दूल्हा और उसके दोस्त भी खुशी से नाचते हुए नजर आते हैं. साथ ही दूल्हे के दोस्त दुल्हन को देखकर खुशी से चिल्लाने लगते हैं. बालकनी में खड़ी दुल्हन के चेहरे पर बारात आने की खुशी साफ देखी जा सकती है.

देखें वीडियो: 

यह भी पढ़े: Watch: इस गोलगप्पे को खाने पर मिलेंगे 1100 रुपये कैश, बाहुबली पानी पूरी खाने का चैलेंज वायरल 

1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियोवीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर शेयर किया गया है. इंस्टा यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 76 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वही कमेंट सेक्शन में लोग शादी की बधाई के साथ दुल्हन के डांस की भी तारीफ कर रहे हैं.