Bahubali Pani puri video: सोशल मीडिया पर हर तरह के चैलेंज के वीडियो वायरल होते रहते हैं. स्टार्स हों या आम आदमी हर कोई एक दूसरे को किसी खास चीज को लेकर चैलेंज करता रहता है. कुछ दिनों से स्ट्रीट चैलेंज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 'गोल्ड बर्गर खाओ और पैसे ले जाओ' चैलेंज के बाद अब बाहुबली पानी पूरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. हर कोई चैलेंज कर रहा है. नागपुर के इस स्पेशल चैलेंज को जीतने पर लोगों को 1100 रुपए भी मिल रहे हैं. इस चैलेंज को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है.


कई तरह के पानी को मिलाकर तैयार होती है बाहुबली पानी पूरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि 'बाहुबली पानी पूरी खाओ और 1100 रुपए ले जाओ' चैलेंज कराने वाला दुकानदार पहले तो इस चैलेंज के बारे में बताता है. इसके बाद वो 4-5 तरह के पानी के बारे में बताता है. फिर चैलेंज के स्टेप बताता है. दरअसल, इस चैलेंज को करने के लिए सबसे पहले आपको एक पानी पूरी खानी होती है उसके बाद बाहुबली पानी पूरी को बिना पानी गिराए खाना होता है. पानी की एक भी बूंद गिरी तो आप चैलेंज हार जाएंगे. वीडियो में दिख रहे कुछ युवक इस चैलेंज को करते भी नजर आते हैं. लेकिन सब में से सिर्फ एक लड़का इस चैलेंज को पूरा कर पाता है. वो बाहुबली पानी पूरी चैलेंज को पूरा करने के लिए दिमाग और सही तकनीक का इस्तेमाल करता है. वीडियो के अंत में दुकानदार युवक को ट्रॉफी, मेडल और 1100 रुपए के साथ बधाई देता नजर आता है. आप भी देखें चैलेंज का यह मजेदार वीडियो.



सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा चैलेंज
वीडियो के अपलोड होने के बाद से अब तक 33 लाख बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग अपनी राय भी लिख रहे हैं. लोगों के कमेंट्स पढ़कर लगता है कि लोग वीडियो को काफी इंजॉय कर रहे हैं. वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने खरीदी विंटेज लैंड रोवर-3, एक रुपये से शुरू हुई थी नीलामी और फिर...