Trending Stunt Video: कुछ लोग, सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में कभी-कभी कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है. कार और बाइक स्टंट के एक से बढ़कर एक वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कभी-कभी ऐसे स्टंट वीडियो भी सामने आते हैं जिन्हें देखकर मजा आ जाता है. इंटनरेट पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें स्टंट करने का वीडियो, रिकॉर्ड करना एक लड़की को भारी पड़ जाता है.

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. अब वायरल हो रही इस रील को ही ले लीजिए, जिसमें स्टंट वीडियो (Stunt Video) रिकॉर्ड करने के चक्कर में युवती अपना बैलेंस खो बैठती है और धड़ाम से गिर जाती है. वीडियो में स्टंट के चक्कर में इस युवती को लेने के देने पड़ जाते हैं. सिर्फ एक गलती के कारण उसका सारा बना बनाया खेल बिगड़ जाता है.

वीडियो देखिए:

 

लड़की का स्टंट हुआ फेल

वीडियो में आपने देखा कि एक लड़की, लड़के संग मिलकर स्टंट का एक वीडियो बना रही है. लकड़ा पीछे से आता है और लड़की के साथ लगभग दस फीट की ऊंचाई से जंप करता है. लड़का नीचे जाकर अपने को ठीक से बैलेंस करता हुआ आगे निकल जाता है, जबकि लड़की का पैर ठीक से जमीन पर नहीं पड़ता है और नीचे सीढ़ियों पर पानी गिरा होता है जिस पैर पड़ते ही लड़की फिसल जाती है. जिससे वो गिर जाती है. हालांकि, वो फिर उठकर तुरंत आगे चली जाती है. यूजर्स का मानना है कि वीडियो रिकॉर्ड करने की ऐसी भी क्या दीवानगी कि इस तरह जान जोखिम में डाल दी जाए.

ये भी पढ़ें: बंदर को हुई आंख में तकलीफ तो इलाज करने लगा दूसरा बंदर