Trending Bandar Ka Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो (Wildlife Video) हर दिन सैकड़ों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं, जो जानवरों की दैनिक दिनचर्या के अलावा उनकी दिलचस्प हरकतों को भी दर्शाते हैं. इन जानवरों में सबसे क्यूट वीडियो हाथी, बंदर, चिंपांजी आदि के होते हैं. ऐसे कई वीडियो ऑनलाइन सामने आ चुके हैं, जिनमें बंदर की कुछ मजेदार हरकतें और शरारतें कैद हुई हैं. ऐसा ही एक वीडियो दो बंदरों का भी सामने आया है जो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.

इंस्टाग्राम कर वायरल हो रही इस रील (Instragram Viral Reel) में दो बंदरों को फॉरेस्ट में बैठे हुए कैप्चर किया गया है. एक बंदर की आंख में कुछ तकलीफ हुई है शायद, इसलिए दूसरा बंदर उसे ठीक करने में मदद कर रहा है. दूसरा बंदर अपने दोस्त की आंख का इलाज पत्तियों से करता हुआ नजर आता है. वीडियो पर हनुमान जी का एक भजन भी बज रहा है. बंदरों के इस वीडियो को देख आपको बहुत हैरानी होगी. हमें यकीन है कि ये वीडियो आपके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल ला देगा और ये भी हो सकता है कि आप ये वीडियो एक से अधिक बार लूप में देखें.

वीडियो देखें:

बंदर बना जंगल का डॉक्टर

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर balisingh07 नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और 54.4K यूजर्स ने इस वीडियो का लाइक बटन दबाकर इसे पसंद भी किया है. वीडियो में दूसरे बंदर की हरकत देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है जिसमें लिखा है, "जंगल का डॉक्टर" वीडियो पर लोगों के काफी फनी रिएक्शन भी आए हैं.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के गले में क्यों लगे हैं ये QR कोड, इनसे क्या पता चलेगा?