Viral Video: जैसे-जैसे साइंस ने तरक्की की है वैसे-वैसे ही दुनिया में आधुनिकता बढ़ती गई है. पहले लगभग सभी काम इंसानों द्वारा किए जाते थे. उसके बाद इंसानों की जगह मशीनों ने ले ली. अब बहुत सारे काम मशीनों द्वारा होने लगे. फिर टेक्नोलॉजी ने बनाए रोबोट. रोबोट ने इंसानों की मेहनत को और भी ज्यादा कम कर दिया. आज के दौर में रोबोट कई काम इंसानों से बेहतर तरीके से कर सकते हैं. यहां तक की फिजिकल एक्टिविटी के मामले में भी रोबोट इंसानों से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर रोबोट का लड़की के संग डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

लड़की से संग रोबोट का डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक रोबोट लड़की के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों की काफी भीड़ भी इस जगह मौजूद दिखाई दे रही है. लोग रोबोट और लड़की के बीच हो रहे इस डांस को खूब पसंद कर रहे हैं. रोबोट इसमें डांस के अलग-अलग स्टेप्स भी कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @netflixnmovies नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है. जिसे अब तक ढाई लाख के करीब लोग  लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर या वीडियो काफी वायरल होता जा रहा है. 

यूजर्स कर रहे हैं कमेंट

रोबोट के साथ लड़की के डांस के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह मेरे पति की तरह नाच रहा है.' इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कोई प्लीज गाने का नाम बताओ.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' महिलाएं रोबोट से भी डांस करवा सकती हैं.'

यह भी पढ़ें: Video: 'तेरे बिना ज़िंदगी से कोई...', ट्रेन में बुजुर्ग व्यक्ति के लिए शख्स ने गाया किशोर कुमार का गाना, लोगों को लगा बेहद प्यारा