Rajasthan: राजस्थान में पुलिस अधिकारियों के तबादले की शुरुआत हो गई है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma) ने एडीजी रैंक के नौ पुलिस अधिकारियों के तबादले किये हैं. इनमें दो पुलिस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस तबादले को बड़ा माना जा रहा है. इसमें आनंद श्रीवास्तव को भी प्रमुख भूमिका में रखा गया है. एटीएस और एसओजी में भी बदलाव किया गया है. 


संजय अग्रवाल, आनंद कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार नर्जरी, विशाल बंसल, विजय कुमार सिंह, एस सेंगथिर, रुपिंदर सिंघ, भूपेंद्र साहू और बीएल मीणा को इधर से उधर किया गया है. संजय अग्रवाल को एडीजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है. संजय अग्रवाल जयपुर के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं. इनके नाम की चर्चा जयपुर के पुलिस कमिश्नर के लिए भी चल रही थी. अब इनके इंटेलिजेंस में जाने के बाद जयपुर के पुलिस कमिश्नर के रूप में बीजू जार्ज जोसेफ का नाम फाइनल माना जा रहा है. 



एसपी रैंक के अधिकारियों की आएगी लिस्ट


आनंद कुमार श्रीवास्तव को आर्म्ड बटालियन की जिम्मेदारी दी गई है. संजीव कुमार नर्जरी को कार्मिक की पोस्टिंग दी गई है. विशाल बंसल को कानून और व्यवस्था का एडीजी बनाया गया है. विजय कुमार सिंह को एटीएस और एसजीओ की जिम्मेदारी दी गई है. एस सेंगथिर को पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है. रुपिंदर सिंह को एडीजी जेल बनाया गया है. भूपेंद्र साहू को तकनीकी सेवाएं और बीएल मीणा को कम्युनिटी पुलिसिंग की जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों का कहना है कि अब एडीजी रैंक के अधिकारियों के तबादले के बाद एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला होगा. इसकी जल्द लिस्ट जारी हो सकती है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: लॉरेन्स गैंग से लेकर लखविंदर के गुर्गों को सप्लाई करता था हथियार, अब राजस्थान पुलिस ने दबोचा