Trending Ladki Ka Dance Video: सोशल मीडिया के आ जाने से दुनिया के कोने-कोने में छुपी प्रतिभाओं को भी एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. इंटरनेट, लोगों के तरह-तरह के गाने पर नाचते और थिरकते हुए वीडियो से भर गया है. ऐसा ही एक वीडियो एक लड़की ने अपने डांस का भी बनाया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.


इंस्टाग्राम रील पर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के लोकप्रिय गीत 'सावन में' पर थिरकती एक लड़की का डांस वीडियो (Girl Dance Video) इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. डांस के साथ दिए उसके दिल जीत लेने वाले एक्सप्रेशन ने नेटिज़न्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है.


वीडियो देखिए: 


 






लड़की ने दिखाए अपने डांस मूव्स


वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को "@_justdanceee* नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर साझा किया गया है. वीडियो में आपने देखा कि सलवार और कुर्ता पहने एक लड़की पूरी एनर्जी के साथ अपने डांस स्टेप्स सीखा रही है जो लोगों का दिल जीत रहा है.


वायरल है ये डांस वीडियो


30 सितंबर को शेयर किए जाने के बाद से इस छोटी सी मगर रोचक डांस क्लिप को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा है कि, "वाह अद्भुत बहुत अच्छा," एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "उसके नृत्य ने मेरा दिल जीत लिया," एक तीसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा है कि, "तुम किसी से कम नहीं हो"


ये भी पढ़ें:


ग्रैविटी पर भारी पड़ा आंटियों का डांस, जबरदस्त है ये डांस Video


Viral Video: डिग्री लेने पहुंचे स्टूडेंट पर भी चढ़ा काला चश्मा का फीवर, स्टेज पर कर दी ये हरकत