ICC Player of the Month, Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन भी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार थे, लेकिन मोहम्मद रिजवान दोनों को पछाड़ कर प्लेयर ऑफ द मंथ बने. पाकिस्तानी ओपनर के लिए सितंबर का शानदार रहा. वहीं, मोहम्मद रिजवान आईसीसी T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी पहले नंबर पर हैं.


फॉर्म को आगामी वर्ल्ड कप में जारी रखना चाहता हूं- मोहम्मद रिजवान


आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैं अल्लाह धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे साथियों ने चीजों को आसान बना दिया. इस वजह से मैं आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने में कामयाब रहा. ऐसे अवार्ड्स आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करते हैं. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, मैं अपने इस फॉर्म को आगामी वर्ल्ड कप में जारी रखना चाहता हूं. 


यह अवार्ड पाकिस्तान के लोगों को समर्पित- मोहम्मद रिजवान


पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि यह अवार्ड मैं पाकिस्तान के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो इस वक्त बाढ़ के कारण मुश्किल में हैं. गौरतलब है कि पिछला महीना इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के लिए शानदार रहा. सितंबर महीने में मोहम्मद रिजवान ने 10 T20 मैचों में 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. एशिया कप 2022 में भारत और हांगकांग के खिलाफ 70 रनों से ज्यादा की पारी खेली. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी उन्होंने शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, इंजरी से उबर रहे हैं पिछले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के हीरो


IND vs SA: एडन मार्करम ने बताया दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की हार का कारण, इसे ठहराया दोषी