Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो देखकर आपका मूड खराब हो जाता है तो कुछ वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि यूजर्स का दिन बना जाते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान जरूर आएगी और आप आसमान की तरफ देखकर इंसानियत को जिंदा रखने के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया जरूर कहेंगे. यह वीडियो दुबई से आया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है.
वायरल वीडियो में खराब स्कूल बस को एक शख्स धक्का लगाते दिख रहा है. कहा जा रहा है कि यह स्कूल बस बीच सड़क पर खराब हो गई. भरी दुपहरी में बच्चों से भरी स्कूल बस के खराब होने के बाद मासूम काफी मायूस हो गए. बस तब ही एक सुपर हीरो की एंट्री होती है, इसके बाद वह जो करता है, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोग दिल खोलकर इंसान के रूप में इस फरिश्ते की तारीफ कर रहे हैं.
इंसान नहीं 'सुपरहीरो' कहिए
वीडियो की शुरुआत दुबई की एक सड़क से होती है. दूसरे दृश्य में एक स्कूल बस दिखाई देती है, जो लगभग खराब हो चुकी है और ड्राइवर की लाख काशिशों की बाद भी आगे नहीं बढ़ रही है, जिस कारण बस में बैठे बच्चे मायूस हो चुके हैं. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक डिलीवरी ड्राइवर फरिश्ता बनकर आता है और बस को पीछे से धक्का लगाना शुरू कर देता है. वीडियो के इस सीन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और लोग इसे इंसानियत की जीती-जागती मिसाल बता रहे हैं. इस वीडियो में न कोई ड्रामा है, न कोई शोर... है तो सिर्फ एक्शन. दावा किया जा रहा है कि दुबई के फुरजान इलाके में एक स्कूल बस खराब हो गई थी.
वीडियो ने यूजर्स का जीता दिल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है, जिस पर लोग दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह बहुत अच्छा, भारत में अक्सर देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा, हीरो नंबर वन. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सुपर हीरोज ऑफ यूएई.
यह भी पढ़ें: वाह क्या मुजस्समा है! शख्स ने बनवाई ऐसी बिल्डिंग, यूजर्स बोले- घर है या चीन की दीवार; वीडियो वायरल