German President: जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर के ऑफिशियल एक्स अकाउंट को कथित तौर पर हैक कर लिया गया है और इसे बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के हैंडल जैसा बना दिया गया है. इस घटना के बारे में जर्मन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन हैकर्स की इस हरकत ने लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा है. मीडिया रिपोर्टों ने बताया कि पहले हैकर्स ने अकाउंट को नाजी पार्टी के प्रमुख एडोल्फ हिटलर के वेरिफाइड अकाउंट जैसा बनाया फिर उसे बिहार सरकार की प्रोफाइल में बदल दिया.
हिटलर की तस्वीर लगा लिखा...मेक जर्मनी ग्रेट अगेन
इस कथित हैकिंग अकाउंट को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तो इसका यूजर नेम बदलकर @adolf_gov कर दिया गया था. इसके अलावा प्रोफाइल के बायो में चीजें बदलकर "मेक जर्मनी ग्रेट अगेन" कर दिया गया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" जैसा दिखाई दे रहा था.
फिर बिहार के जल संसाधन बोर्ड की लगाई तस्वीर
57 हजार फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट के बायो में लिखा है, "जर्मनी को फिर से ग्रेट बनाओ. decentralization ही वह चीज है जो मुझे अपनी योजनाओं को लागू करने में मदद करेगी. " इसके बाद इस अकाउंट को बिहार सरकार के जल संसाधन बोर्ड जैसा बना दिया गया जिस पर लिखा था..." Water resources departmet govermet of bihar."
ब्रिक्स न्यूज के वेरिफाई एक्स अकाउंट ने पोस्ट किया कि यह अकाउंट जर्मन राष्ट्रपति का है और इसे हैक कर लिया गया है. ब्रिक्स न्यूज ने हैक होने से पहले जर्मन राष्ट्रपति के अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया, जिसमें वही @FrankWalterGER हैंडल और एक अलग कैप्शन दिखाया गया था.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई वैसे ही इसे लाखों लोगों ने देख डाला तो वहीं कई लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..एक बिहारी पूरे जर्मनी पे भारी. एक और यूजर ने लिखा...ई बिहार है भैया, कुछ भी कर सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...डर का माहौल है, बच के रहना होगा.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप