Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लगातार बढ़ रही कचरा फैलाने की समस्या को रोकने के लिए अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी और BSWML ने मिलकर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर या सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंकता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Continues below advertisement

कचरा फैलाने वाले लोगों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

सबसे खास बात यह है कि ऐसे लोगों को सिर्फ जुर्माना ही नहीं भरना पड़ेगा, बल्कि उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अगर जनता खुद जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तो शहर को साफ रखना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अब जो भी कचरा फेंकेगा, उसकी पहचान सामने लाई जाएगी.

Continues below advertisement

इस नियम के अनुसार, कचरा फैलाने वाले लोगों पर 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही एक और अनोखी कार्रवाई की जाएगी, जिस व्यक्ति ने कचरा फैलाया होगा, उसके घर के बाहर ही कचरे का ढेर लगा दिया जाएगा ताकि उसे अपनी गलती का अहसास हो सके. प्रशासन का मानना है कि इससे लोग सफाई को लेकर ज्यादा जिम्मेदार बनेंगे और सोच-समझकर काम करेंगे.

सड़कों पर कचरा डालने से बीमारियों का खतरा बढ़ा

शहर के कई इलाकों में कचरा खुले में फेंकने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. लोग घरों से निकलकर या गाड़ियों से गुजरते हुए बिना सोचे-समझे कचरा सड़कों पर डाल देते थे. इससे बदबू, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में नगर निगम ने तय किया कि अब इस व्यवहार पर सख्त रोक लगानी ही पड़ेगी.

सोशल मीडिया पर इस कदम को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोगों ने इसे अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे शहर में सफाई अभियान को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि लोग खुद जिम्मेदारी महसूस करें.