Trending Video: गौतम अडानी देश के बड़े उद्योगपति हैं. आए दिन लोगों के बीच वह चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन इस बार गौतम अडानी के चर्चा में आने की वजह दूसरी है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच में सामंजस्य बैठाने की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाइफ छोड़कर भाग जाएगी तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. क्या है पूरा मामला और किसे दी गौतम अडानी ने सलाह, आइए बताते हैं.

वरना बीवी भाग जाएगी, किसे बोले अडानी

अरबपति गौतम अडानी ने हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में वर्क-लाइफ बैलेंस पर अपने विचार शेयर किए. अडानी ने एक निजी राय साझा करते हुए कहा, "अगर आप जो करते हैं उसका आनंद लेते हैं, तो आपके पास वर्क-लाइफ बैलेंस है. आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मुझ पर नहीं थोपा जाना चाहिए, और मेरा वर्क-लाइफ बैलेंस आप पर नहीं थोपा जाना चाहिए. आपको केवल यह देखने की जरूरत है कि क्या मैं अपने परिवार के साथ चार घंटे बिताता हूं और उसमें आनंद पाता हूं, या कोई और आठ घंटे बिताता है और उसका आनंद लेता है, यह उनका संतुलन है. लेकिन अगर कोई आठ घंटे बिताता है तो यह अलग बात है कि उसकी बीवी भाग जाएगी.

नारायण मूर्ति के बयान के बाद रखे अपने विचार!

अडानी ने इस बात पर जोर दिया कि कार्य-जीवन संतुलन का सार आपसी खुशी और व्यक्तिगत संतुष्टि में छिपा हुआ है. उन्होंने कहा, "अगर इससे आपको खुशी मिलती है और दूसरा शख्स भी खुश होता है, तो यही कार्य-जीवन संतुलन की सच्ची परिभाषा है. कार्य-जीवन संतुलन पर अडानी के विचार पिछले साल इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति द्वारा 70 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत करके देश भर में चर्चा को हवा देने के बाद आए हैं, जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत के लिए ऐसा समर्पण जरूरी है.

यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब

इनका ऐसा रूप तो पहली बार देखा, बोले यूजर्स

गौतम अडानी के इस हास्यास्पद जुमले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....अडानी साहब ने बात 16 टके की बोली है. एक और यूजर ने लिखा....इनका यह अंदाज पहली बार देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आप जैसे लोग कई लोगों के लिए प्रेरणा का जरिया हैं, हम आप ही से सीख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल