Trending Video: जब हौसले बुलंद हों, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया अडानी ग्रुप के एक कर्मचारी के मेहता ने, जिन्होंने व्हीलचेयर पर रहते हुए बंजी जंपिंग कर सबको हैरान कर दिया. उनके इस साहसिक कारनामे की चर्चा हर ओर हो रही है. खुद गौतम अडानी ने भी उनकी तारीफ की और उन्हें लोगों के लिए प्रेरणा देने वाला बताया. के मेहता, जो कि अडानी ग्रुप में काम करते हैं, लंबे वक्त से व्हीलचेयर पर हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में रुकावट नाम की कोई चीज नहीं. एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक रखने वाले मेहता ने अपनी लिमिट्स को पुश करते हुए बंजी जंपिंग करने का फैसला किया. आमतौर पर यह स्पोर्ट बेहद जोखिम भरा होता है, लेकिन व्हीलचेयर पर रहते हुए इसे अंजाम देना किसी चमत्कार से कम नहीं.

कर्मचारी ने जो कहा वो करके दिखाया, गौतम अडानी ने की तारीफ

बंजी जंपिंग का यह रोमांचक स्टंट उन्होंने ऋषिकेश के मशहूर बंजी जंपिंग पॉइंट से किया, जहां कई फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच जैसे ही उन्होंने जंप लगाया, वहां मौजूद दर्शक हैरान रह गए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया. गौतम अदानी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा..."ज्यादातर लोग रोमांच के लिए ऐसा करते हैं. हमारे अपने अदानी के कर्मचारी के मेहता ने यह बयान देने के लिए किया."

आगे गौतम ने कहा..."ऋषिकेश की ऊंचाइयों से, अपनी व्हीलचेयर पर बंधे के ने एक ऐसी छलांग लगाई जिसने दुनिया को बता दिया, कोई भी बाधा, कोई भी डर, इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता. के, आप सिर्फ हमें प्रेरित ही नहीं करते, आप अदानियन होने का मतलब फिर से परिभाषित करते हैं. हम करके दिखाते हैं."

यह भी पढ़ें: इसे पैदा नहीं डाउनलोड किया गया है...छोटी सी उम्र में दे रहा बड़े-बड़े जवाब, बच्चे की होशियारी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बांधे तारीफों के पुल

सोशल मीडिया पर गौतम अडानी ने जैसे ही वीडियो को शेयर किया वैसे ही इसे हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया. इसके बाद यूजर्स ने के मेहता की जमकर तारीफ भी की. एक और यूजर ने लिखा...हम अडानी ग्रुप वाले कहते नहीं करके दिखाते हैं. एक और यूजर ने लिखा...बंजी जंपिंग वैसे ही इतना हौसले वाला काम है, व्हील चेयर पर तो ये और मुश्किल हो जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है के मेहता, आपने हम सभी का हौसला बढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल