कहते हैं गलती इंसान से ही नहीं, जानवरों से भी हो जाती है. लेकिन जब गलती गली के वो कुत्ते करें जो खुद को मोहल्ले का डॉन समझते हैं, तब मामला वायरल होना तय है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो धूम मचा रहा है जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. रात के सन्नाटे में जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में चुपके से दाखिल होता है, तो गली के आवारा कुत्तों यानी 'डोगेश गैंग' को लग जाता है कि यह कोई और नहीं बल्कि लंबी-चौड़ी बिल्ली है. इसके बाद जो हुआ, वो किसी जंगल बुक के फनी एपिसोड से कम नहीं.
तेंदुए को बिल्ली समझ डोगेश गैंग ने बोला हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ रात के अंधेरे में एक रिहायशी इलाके में घूम रहा है. वह सड़क पार कर धीरे-धीरे एक घर के भीतर दाखिल हो जाता है. लेकिन शायद उसे पता नहीं था कि इस इलाके की निगरानी 'डोगेश गैंग' कर रहा है. यानी वो कुत्ते जिनका काम दिन भर की बोरियत मिटाने के लिए कुछ भी उल्टा-पुल्टा करना होता है. तेंदुए को देखकर उन्हें लगता है कि ये कोई मोटी सी बिल्ली है, जिसे सबक सिखाना जरूरी है. फिर क्या था, पूरे जोश के साथ 8 से 10 कुत्तों की फौज उस घर में घुस जाती है जहां तेंदुआ छुपा हुआ होता है.
सच्चाई पता लगने पर फुस्स हो गई हवा
पहले तो सब अंदर चुपचाप जाते हैं, जैसे कोई सीक्रेट मिशन पर हों. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद, एक-एक कर सभी की हालत पतली हो जाती है. जो कुत्ते अभी तक खुद को शेर समझ रहे थे, वो अब अपनी जान बचाकर बाहर निकलते हैं. पर भागते हुए ऐसे कि जैसे भूत देख लिया हो. हालत ऐसी कि पूंछ टांगों के बीच और आंखों में डर. वीडियो में यूजर्स गिनती करते हुए कहते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि "भाई 9 कुत्ते गए थे, लौटे सिर्फ 8. अब न किसी को बिल्ली समझेंगे, न ही शेर बनने’ का दिखावा करेंगे." घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो...गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
भाई जितने गए थे उनमें से एक तो लौटा ही नहीं
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई जितने घर में घुसे थे उनमें से एक वापस नहीं आया है. एक और यूजर ने लिखा...उस एक कुत्ते के लिए दिल से बुरा लग रहा है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब से कभी तेंदुए को बिल्ली नहीं समझेंगे.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ...