Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक चालाक मंकी महाराज इंसान का चश्मा चुरा लेता है और खुद को बहुत होशियार समझता है. कहानी यहीं पलट जाती है. जो बंदर खुद को तेज समझ रहा था, इंसान की चालाकी और फुर्ती से हैरान हो जाता है और दांत दिखाने लगता है. वो बेचारा समझ ही नहीं पाया कि उसके हाथ से चश्मा कब चला गया. फिलहाल वीडियो वायरल है.
क्या है वीडियो में ?
वीडियो की शुरुआत एक महिला के साथ होती है जो किसी पार्क या टूरिस्ट प्लेस पर घूम रही होती है. तभी अचानक एक बंदर आता है और उसकी नाक के ठीक ऊपर से चश्मा खींच लेता है और कूदकर दूर बैठ जाता है. बंदर महाराज चश्मा लेकर बैठ जाते हैं, कभी दाएं देखते हैं, कभी बाएं, लेकिन तभी पीछे चल रहा शख्स अपनी फुर्ती दिखाता है और एक झटके में चश्मा छीन लेता है और बंदर एकदम हैरान रह जाता है जैसे कि अरे ये क्या हुआ.
X यूजर @GURDEEPKAHLON_ ने ये मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें एक बंदर इंसान का चश्मा चुरा लेता है. गुरदीप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आज पता चल गया इंसान बंदर से ही बना है. यह ट्वीट न सिर्फ वायरल हुआ, बल्कि कई लोगों ने इसे देखकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
लोगों के कमेंट्सवीडियो पर कई लाइक्स और रिट्वीट्स आ चुके हैं. कुछ मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि बंदर को लगा वो आईक्यू टेस्ट पास कर गया, पर इंसान ने बता दिया कौन बाप है. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि अब बंदरों को भी टेक्नोलॉजी का शौक चढ़ गया है. किसी ने लिखा कि मंकी महाराज तो स्टाइल में थे, पर इंसान ने गेम पलट दी. साथ ही वीडियो की टाइमिंग और बंदर की हरकतें इतनी मजेदार हैं कि कोई भी हंसी रोक नहीं पाया.
यह भी पढ़ें बड़े ईमानदार चोर हैं... रोने लगा शख्स तो पिघल गया चोरों का कलेजा, वापस कर दिया सामान; देखें वीडियो