Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. अगर आप सुबह और शाम हंसते रहेंगे तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक, आपके आसपास नहीं घूमेगी. हेल्थ एक्सपर्ट और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लाए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. हंसने से आपके शरीर की सभी इंद्रियां स्वस्थ रहती हैं और दिनभर पॉजिटिव एनर्जी फुल रहती है. कहते हैं कि सुबह की शुरुआत तो हंसने के साथ ही करनी चाहिए. आइए आपको कुछ ताजा जोक्स से रूबरू करवाते हैं.
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
संता ने बंता से पूछा शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है?बंता- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा औरमुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा.
खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...डॉक्टर -कुछ देर तक यूं ही रखेंपत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गयापति- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?
बेटा बियर पीकर घर लौटा और मां की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा.मां- बेटा तू आज फिर से पीकर आया है.बेटा- नहीं मां, मैंने नहीं पी है.मां- तो फिर से सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.बेटा हक्का-बक्का
पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची.पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाईऔर झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया.पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो.अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा.पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो.पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता.जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?पत्नी चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना............अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता.आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है.