Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. अगर आप हर सुबह और शाम हंसते रहेंगे तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक, आपके आसपास घूमेगी नहीं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लाए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसी से भरपूर हो जाएंगे. हंसने से आपके शरीर की सभी इंद्रियां स्वस्थ रहती है, और दिनभर एक पॉजिटिव एनर्जी आपके साथ सफर करती है. कहते हैं कि सुबह की शुरूआत तो हंसने के साथ ही करनी चाहिए. आइए आपको कुछ ताजा जोक्स से रूबरू करवाते हैं.

बंता ने पूछा- क्‍या हो गया?

संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,

कहीं पेट में ना चली जाए.!

संता- तुम क्यों रो रहे हो?

 

बंता- मेरे पडोसी रामू का हाथी मर गया है!

संता- तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?

बंता- नहीं!

संता- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?

बंता- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!

 

गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?

बॉयफ्रेंड-बिल्कुल नहीं

गर्लफ्रेंड-क्यों?

बॉयफ्रेंड- मैं रोज हनुमान चालिसा पढ़कर सोता हूं.

 

मरीज (डॉक्टर से) – मैं रोज 50 रुपये की दवाई ले रहा हूं

पर कोई फायदा नहीं हो रहा.. !

डॉक्टर – अब तुम मुझसे 40 रुपये वाली दवाई ले जाओ.

इससे तुम्हे रोज 10 रुपये का फायदा होगा.

 

शादी के 5 साल बाद…

वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया.

पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?

वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??

पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है.

 

एक दिन भगवान ने एक

आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.

फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?

आदमी ने अपनी पत्नी का नाम

बता दिया…

भगवान हंसकर बोले-‘पूरा सिस्टम

फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर

भी रह गया…

यह भी पढ़ें: Video: ये है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, बस एक चीज से लगता है इसे डर