Fruit Cake Video: आजकल लोग कुछ भी खाने से पहले उसकी हाईजीन का काफी खयाल रखते हैं. खासतौर पर स्ट्रीट फूड को लेकर ऐसी सावधानी बरती जाती है. हालांकि कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें पैकेट वाले खाने के हाईजीन का राज भी खुल जाता है. हाल ही में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा गया कि कैसे लोग हाथ और पैरों से चीजों को मिक्स करते हैं और बाद में वही चीज लोग चाव से खा लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फ्रूट केक के लिए रेसेपी तैयार हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद केक खाने के शौकीन लोगों को झटका भी लग सकता है. 

Continues below advertisement

हाथ से बनाया पूरा बैटरसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स केक के लिए बैटर तैयार कर रहा है. इस बैटर को अच्छी तरह से मिलाने के लिए वो किसी मशीन का नहीं बल्कि अपने हाथों का इस्तेमाल कर रहा है. वो अपने हाथों से एक बाल्टी में बैटर को फेंटता है और फिर हाथों पर चिपके बैटर को अच्छी तरह निकालकर उसी बाल्टी में डाल देता है. इसी तरह वो हाथों से ही अंडे भी फोड़ता है और बैटर में डालता है. जिसके बाद केक का बेस तैयार होता है. 

लोगों ने किए मजेदार कमेंटइस तरह अनहाईजीनिक तरीके से केक बनाने का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं, साथ ही अपने उन दोस्तों को टैग कर रहे हैं जो केक खाने के शौकीन हैं. फिलहाल इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोग कह रहे हैं कि ये शख्स इस बैटर में पूरा क्यों नहीं डूब जाता है... एक यूजर ने लिखा कि आज से केक खाना बंद... वहीं कुछ लोगों ने इस पर मजे लेते हुए ये भी कहा कि इस शख्स ने केक के बैटर में एक्स्ट्रा मीठा एड कर दिया है. 

Continues below advertisement

ये पहला मामला नहीं है जब ऐसा कोई वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी गोलगप्पे बनाने, रेवड़ी बनाने और गुड़ बनाने जैसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिनमें देखा गया कि लोग हाथ या पैरों का इस्तेमाल कर इन्हें बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:  थाने के अंदर SUV दौड़ाता हुआ लाया शख्स, जमकर मचाई तोड़फोड़, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO