Watch Video: शादियों पर दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट मिलना आम बात है. यदि आपकी शादी हो चुकी है तो आपको भी आकर्षक उपहार मिले होंगे. जहां गिफ्ट लेने वाले की इच्छा यह होती है कि उसे एक से एक महंगा गिफ्ट मिले, वहीं गिफ्ट देने वाला भी अपनी हैसियत के हिसाब से बेहतर उपहार देने की कोशिश करता है, क्योंकि सवाल दोनों की इज्जत का होता है. लेकिन एक दुल्हन को उसके दोस्तों से ऐसा गिफ्ट दिया जिसकी कीमत सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी, लेकिन इस गिफ्ट की आज के समय में उस दुल्हन के लिए क्या अहमियत है यह आपको गिफ्ट देखकर ही पता चल जाएगा. 


बॉक्स में निकली आज के समय की सबसे कीमती चीज


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन गिफ्ट के बॉक्स को खोलती हुई नजर आ रही है. जैसे ही वह डिब्बे को खोलती है, उस डिब्बे में से एक के बाद एक कई खाली डिब्बे निकलते हैं. वह सोचती है कि किसी ने उसके साथ मजाक किया है. दुल्हा-दुल्हन के दोस्त अक्सर ऐसा मजाक करते हैं. वे गिफ्ट के नाम पर एक बड़ा सा बॉक्स आपको थमा देते हैं और जब उसे खोला जाता है तो उसमें कुछ नहीं निकलता या फिर ऐसा आइटम निकलता है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाए.


यह भी पढ़ें: Watch: जयमाला की स्टेज पर अचानक पहुंचा शख्स और करने लगा ऐसी हरकतें, दूल्हा-दुल्हन रह गए हक्के-बक्के






जब यह दुल्हन बॉक्स को खोल रही थी, तो उसके साथ भी ऐसा ही हो रहा था, लेकिन अंत में जाकर अखबार में लिपटी हुई एक ऐसी चीज थी जो आज के समय की बेहद जरूरी चीज कही जा सकती है. दुल्हन को बॉक्स में मिला 5 रुपये का मास्क, जिसे देखकर दुल्हन की हंसी छूट गई. भले ही इस मास्क की कीमत 5 रुपये हो, लेकिन कोरोना काल में उसकी जिंदगी की सुरक्षा के लिए यह कितना अहम है शायद इसे बताने की जरूरत नहीं. 


यह भी पढ़ें: Watch: तकनीक का बेमिसाल उदाहरण है ये शानदार लिफ्ट, क्या आपने देखी है कभी?