Special Gift Viral Video: शादी की बहुत सी मजेदार वीडियो आपने देखी होंगी. कुछ वीडियो ने आपको हंसाया होगा तो कुछ ने रुला भी दिया होगा. सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो की भरमार है. शादी के अलग-अलग इवेंट की वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जाता है. कुछ दिनों से शादी के कार्यक्रम की एक वीडियो ने लोगों का पेट दुखा रखा है. वीडियो में दुल्हन को मिलने वाला गिफ्ट काफी मजेदार है. गिफ्ट को देखते ही दूल्हा सहित पास खड़े लोग हंस पड़ते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
दुल्हन को मिले गिफ्ट ने दुल्हे को हंसाया वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का कार्यक्रम चल रहा है. दूल्हा- दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. लोग उन्हें आशीर्वाद और गिफ्ट दे रहे हैं. ऐसे में दोस्त कैसे पीछे रह सकते हैं. दोस्तों ने भी दुल्हन को एक गिफ्ट दिया और उसे वहीं खोलने के लिए कहा. दुल्हन स्टेज पर बैठे-बैठे उस खास गिफ्ट को खोलती है. गिफ्ट में दुल्हन को एक बेलन मिलता है. बेलन देखते ही दूल्हे सहित पास खड़े लोगों की हंसी छूट जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा उसका हंसते हंसते पेट दर्द करने लगा.
देखें वीडियो:
29 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियोसोशल मीडिया पर यह वीडियो दिसंबर के महीने में शेयर किया गया था. वीडियो को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लाइक की बात करें तो 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. साथ ही हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी लिखे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: शख्स को स्वीमिंग पूल पर प्रैंक करना पड़ा भारी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी!