Viral Video: भारत का अधिकतर राज्य अभी बाढ़ की चपेट में हैं. भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. पानी के तेज बहाव में गाड़ियों के बहने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड में तबाही के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कई गाड़ियों समेत घर भी पानी के बहाव में बह गए. इस दौरान कई जानें बचाई भी गई. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के बहाव में बह रही गाय को कुछ लोग बचाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें पानी में बह रहे शख्स को कुछ लोगों ने बचाया था.
देखिए गाय को कैसे बचाया गया- VIDEO बाढ़ की तबाही के बीच कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कठिन परिस्थितियों में जानवरों को रेस्क्यू किया गया. कई बार जानवर बाढ़ के पानी के बीच फंसे दिखे हैं, जिसे बचाया गया है. इस वीडियो में एक गाय को पानी के तेज बहाव से बचाया गया है. पानी के तेज बहाव में बह रही गाय की सींग पकड़कर दो युवक उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. दोनों शख्स गाय की एक सींग पकड़कर उसे पानी से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन नहीं निकाल पाते हैं.
इस दौरान गाय भी अपना पैर ऊपर करके पानी से निकलने की कोशिश करती है. वीडियो में पानी का बहाव तेज नजर आ रहा है. इसके बाद दूसरी तरफ खड़े लोग कुछ इशारा करते हैं, जिसके बाद दो शख्स और आते हैं और चारों मिलकर गाय को निकालने की कोशिश करने लगते हैं. आखिरकार काफी मेहनत करने के बाद गाय उस तेज बहाव पानी से बाहर निकाल जाती है.
यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'इसी इंसानियत की जरूरत है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'काश, ऐसी भावनी संपूर्ण देश में फले-फूले'. यह वीडियो काफी खौफनाक है क्योंकि पानी का बहाव इतना तेज है कि वह गाय को बहाकर दूर तक लेकर चली जाती. इस वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं.