गिरिडीह (झारखंड) के निमाटांड़ गांव के एक कुएं में जंगली हाथी का बच्चा गिर गया. इसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सोमवार की सुबह से हाथी के बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं, अब इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 


वन विभाग के अधिकारी प्रवीण कासवान ने मंगलवार को इस घटना से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की. इन तस्वीरें में वन विभाग के अधिकारी हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकालते दिख रहे हैं. ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हाथी का बच्चा अचानक ही कुएं में गिर पड़ा. वन विभाग ने 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला." उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हाथी का बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है.






लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


प्रवीण कासवान के इस पोस्ट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "वन विभाग के अधिकारियों को सलाम, जिन्होंने हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला." एक और यूजर ने लिखा, "यह देखकर अच्छा लगा." वहीं, एक यूजर ने गांव के लोगों की तारीफ करते हुए लिखा, "गांव के लोगों ने भी हाथी के बच्चे को बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन सभी का दिल से धन्यवाद." बता दें कि वन विभाग और गांववालों ने मिलकर हाथी के बच्चे को बाहर निकाला. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे की मदद भी ली. लोग अब वन विभाग के अधिकारियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


RBI Governor Address Highlights: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर ने फिर संकट पैदा किया


Corona Cases Today: एक दिन में रिकॉर्ड 3780 लोगों की गई जान, 24 घंटे में 3.82 लाख नए केस आए