Trending News In Hindi: आजकल ऑनलाइन फूड डिलिवरी का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. हमें अपने घरों में बैठे-बैठे ही शहर के सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट की डिश को अपने घर पर खाने का मजा देने के लिए ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए कई रेस्टोरेंड डिलिवरी बॉय रखते हैं. जो जल्द से जल्द हमें खाना डिलिवरी करने के लिए काफी जोखिम भी उठाते देखे जाते हैं.


हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिस वाले को ऑनलाइन फूड डिलिवरी करते देखा सभी हैरान हो गए हैं. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस वाला महिला के ऑर्डर किए गए फूड आइटम को डिलिवर करता दिखाई दे रहा है. जिस पर वह महिला काफी हैरान हो जाती है. इसके बाद पुलिस वाला जो कहता है, उसे सुन कर उस महिला की हंसी छूट जाती है.






बताया जा रहा है कि साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की छात्रा एल्सिंगर अपने घर पर पढ़ रही थी और उसका मन खाना पकाने का नहीं था, इसलिए उसने Arby's से अपना मनपसंदीदा खाना ऑर्डर दिया था. जिसकी डिलिवरी करने के आ रहे डिलिवरी बॉय को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के कारण सिओक्स फॉल्स पुलिस विभाग की ओर से गिरफ्तार किया गया.


Watch: शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि तैयार कर ली इकोफ्रेंडली स्कूटी, लोग बोले- पेट्रोल के दाम से परेशान हो क्या


इसके बाद वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला छात्रा के घर पर आकर उसे खाने की डिलिवरी करता है. पुलिस वाले को बताते देखा जा रहा है कि उसके फूड डिलिवरी बॉय को अरेस्ट कर लिया गया है, इसलिए वह उसके ऑनलाइन ऑर्डर किए गए फूड को डिलवर करने आया है. इस पूरे वाक्ये को घर पर लगे दरवाजे के डैश कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है. जो अब काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.



Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...