Viral News: सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले आते रहते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं. कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने, सुनने और जानने के बाद आपको कलयुग में रहने का अहसास होता है, लेकिन ताजा मामला ऐसा है जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि कलयुग अपने चरम पर आ ही गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां सेक्स के लिए उतावले कपल को कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर सेक्स करते पकड़ा गया है.
सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है और मामले को जानने के बाद यूजर्स के दिमाग की नसें फटने को तैयार हैं. फ्लोरिडा के बुशनेल में ऐतिहासिक वाइल्ड काउ प्रेयरी कब्रिस्तान में एक कपल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. यह कपल यहां बनी कब्र के ऊपर सेक्स कर रहा था. यह कब्रिस्तान 1850 के दशक की कब्रों के लिए जाना जाता है और 2021 में नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेसेज में इसे शामिल किया गया था.
सूखा नशा करके कर रहे थे ऐतिहासिक काम!
फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल द्वारा दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल के जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 साल की स्टेफनी के वेगमैन को कब्र संख्या 43 से आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक कार कब्रिस्तान के गेट पर संदिग्ध स्थिति में मिली. कार में कोई नहीं था, पुलिस ने जब जांच की तो एक कपल कब्र के ऊपर सेक्स करते पाया गया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से मेथामफेटामन, जैनेक्स और ऑक्सिकोडोन जैसे ड्रग्स भी बरामद हुए.
यूजर्स का घूम गया दिमाग
इस तरह का अनोखा मामला सामने आने के बाद यूजर्स का दिमाग घूम गया है उनकी दिमाग की नसें फटने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है और कई लोग इस मामले को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जो इच्छा जिंदा रहे पूरा नहीं हो पाया होगा वह मौत के बाद पूरा कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, कब्र खोदना तो सुना था कब्र पे....भी होता है आज पता चला. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुना नहीं क्या.. दो प्यार करने वाली कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं मौत के साथ सींग लड़ाना! खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, देखें वीडियो