Trending Teacher Video: पढ़ाई के दिनों में कोई न कोई टीचर हर स्टूडेंट का फेवरेट बन जाता है. जब स्टूडेंट, स्कूल-कॉलेज से निकल जाता है तब उसके लिए सब कुछ बस यादें बनकर तरह जाती हैं. टीचर नए स्टूडेंट की जिंदगी संवारने में मसरूफ हो जाते हैं और स्टूडेंट भी अपने भविष्य को बनाने में लग जाते हैं. ऐसे में एक दूसरे से मिल पाना नामुमकिन सा हो जाता है, लेकिन तब कैसा लगेगा जब अचानक वही टीचर सालों बाद आपको कहीं मिल जाए? जाहिर सी बात है आप भी बहुत इमोशनल हो जायेंगे जैसे ये महिला हो गई है.
सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट अटेंडेंट का 30 साल बाद प्लेन में अपनी पसंदीदा टीचर को स्पॉट करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जो यूजर्स का दिल जीत रहा है. वीडियो में एक फ्लाइट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने वाली महिला को एक उड़ान के दौरान अपने शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दिखाया गया है.
वीडियो देखिए:
इमोशनल से भरी है ये क्लिप
वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था जिसकी आईडी केओना थ्रैशर नाम से बनी हुई है. हालाँकि, क्लिप ने, इंस्टा पेज गुडन्यूज़ मूवमेंट पर फिर से पोस्ट किए जाने के बाद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. क्लिप के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "फ्लाइट अटेंडेंट लोरी इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अपनी पसंदीदा शिक्षिका सुश्री ओ'कोनेल से मिलीं." क्लिप में स्टूडेंट की खुशी देखते बनती है जो अपने टीचर को देखकर काफी भावुक हो जाती है और रोने भी लगती है.
ये भी पढ़ें-