सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए नजर आ जाते हैं. इनमें अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते दिख जाते हैं. कभी कोई अनजान सिंगर आवाज से दिल जीत लेता है. तो कभी कोई डांसर अपने मूव्स से तहलका मचा देता है. अब एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
जिसमें एक महिला वकील काली साड़ी पहनकर ‘देसी-देसी छोरा’ गाने पर ऐसा जोरदार डांस करती दिख रही है कि देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके एक्सप्रेशन्स और स्टाइल ने हर किसी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
काली साड़ी में महिला वकील का जबरदस्त डांस
वकील सिर्फ कोर्ट में अपनी दलीलों से जज को प्रभावित नहीं करते. बल्कि जरूरत पड़े तो स्टेज पर अपने अंदाज से पूरी महफिल भी लूट सकते हैं. इसका ताजा उदाहरण एक महिला वकील ने पेश किया है. एक महिला वकील का जबरदस्त डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. काली साड़ी में उनका जबरदस्त डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: बेईमान दारोगा जी! चश्मे के पैसे देने की बारी आई बदतमीजी पर उतरे साहब- बगैर पैसे दिए निकले, वीडियो वायरल
उन्होंने 'देसी-देसी छोरे का शहर में पूरा टोरा' गाने पर ऐसा परफॉर्म किया कि वहां मौजूद लोगों की नज़रें उन्हीं पर टिक गईं. वायरल हो रहा वीडियो मेरठ बार एसोसिएशन का बताया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
यह भी पढ़ें: केवल भौंकने से काम नहीं चलता, कमाना पड़ता है! डोगेश ऑन ड्यूटी- वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @jpsin1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के बहुत सारे कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है'इस नृत्य को भारत के किस प्रसिद्ध नृत्य के अंदर रखा हुआ हैं? या इसे किस नाम से जाना जाता है.' एक और यूजर ने लिखा है 'महिला अध्यक्ष हैं और सामने भी एक महिला ही ठुमके लगा रही है लेकिन बदनाम पुरुष ही होगा.' एक और यूज़र ने लिखा है 'बार एसोसिएशन को इन्होने Bear बार एसोसिएशन समझ लिया.'
यह भी पढ़ें: सिर के ऊपर से गुजर गई बस और तरबूज की तरह फूटी शख्स की खोपड़ी- वीडियो देख कांप उठेगी रूह