"द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो" के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसे देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक कपिल शर्मा शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान नजर आ रहे हैं. आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी से संबंधित कपिल के शो का एक वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है. जिसे दिल्ली पुलिस ने शेयर किया है.


वीडियो हो रहा वायरल


जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है, कपिल शर्मा शो के मंच पर कॉमेडियन कृष्णा लड़की के गेटअप में आमिर से एक ऑफर संबंधित बात करते हैं, वो कहते हैं कि "हम आपको ऑफर देंगे, उसमें आप यूरोप जा सकते हैं अपनी पूरी फैमिली के साथ में आपको सिर्फ मेरे सवाल का एक जवाब देना होगा सर"...  तभी कपिल शर्मा कृष्णा से पूछते हैं कि "सवाल क्या है". इस पर कृष्णा बोलते हैं "हम आपको OTP पूछेंगे" और तभी सब लोग हंसने लगते हैं.


 






कोई ओटीपी मांगे तो वह ऑफर नहीं फ्रॉड है...


जैसे ही कृष्णा यह बोलते हैं PK मूवी का एक क्लिप इस वीडियो पर नजर आता है, जिसमे आमिर बोलते हैं "अच्छा हमको सीखा रिया है".  इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि "यह तो फ्रॉड है". तभी कृष्णा कहते हैं कि "वो मुझे न वर्ड नहीं मिल रहा था ऑफर नहीं फ्रॉड है सर ये". वीडियो को खत्म करते हुए आखिरी में लिखा हुआ आता है कि "कोई ओटीपी मांगे तो वह ऑफर नहीं फ्रॉड है..."


दिल्ली पुलिस ने शेयर किया वीडियो


बता दें कि इस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने एक्स पर शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो को पोस्ट करने का मकसद लोगों को जागरूक करना है. इस वीडियो पर अभी तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज आए हैं. वहीं 10 कमेंट और 400 से ज्यादा लाइक मिले हैं. इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "बहुत ही सुंदर, जागरूकता के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद"


यह भी पढ़ें- Viral Video: समंदर की खतरनाक लहरों में फंस गई टूरिस्टों से भरी नाव, फिर तेज लहर से हो गए दो टुकड़े- खौफनाक वीडियो वायरल