Trending Dance Video: शादी में लोग खूब मौज-मस्ती करते हैं और इसमें कई ऐसे पल होते हैं, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. इन सबके बीच भारतीय शादियों (Indian Wedding) में डांस न हो, ये कैसे मुमकिन है. दूल्हा-दुल्हन के साथ ही साथ घरवालों को भी समारोह में जमकर डांस करते हुए कैप्चर किया जाता है. ऐसा ही एक डांस वीडियो पिता और बेटी के डांस का भी वायरल हुआ है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
शादी में होने वाली कुछ डांस परफॉर्मेंस कभी-कभी काफी वायरल हो जाती हैं. ऐसे ही एक पिता-पुत्री के डांस देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए और ये वीडियो उनके दिलों को छू गया. पिता बेटी का ये डांस वीडियो, एनर्जी से भरपूर और काफी रोचक भी है. जेधा नशा पर बाप-बेटी का ये एनर्जेटिक डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
वायरल है ये डांस वीडियो
इस डांस वीडियो (Dance Video) में आपने देखा कि दोनों पहले जेधा नशा पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे होते हैं, जो देखने में काफी दिलचस्प भी है. कुछ ही देर में, गाना बदलकर लेट द म्यूजिक प्ले हो जाता है और जैसे हिना दोनों पिता बेटी इस गाने पर नाचते हैं, वहां मौजूद भीड़ इन दोनों के लिए तालियां बजाने लगती है और इन्हें चीयर्स करती नजर आती है. ये वीडियो ऑनलाइन यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ये वायरल भी तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
केसरिया गाने पर छोटी लड़की ने किया जबरदस्त डांस, Video से नहीं हटेगी नजर