Trending Dance Video: सोशल मीडिया फिल्मी गाने के ट्रेंडी डांस स्टेप्स को रिक्रिएट करने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. जो भी डांस ट्रेंड वायरल होता है, उस पर ही ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर को अपना वीडियो और रील बनाते हुए देखा जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वीडियो को व्यूज और लाइक भी मिल सके. ऐसा ही एक वीडियो एक छोटी लड़की का केसरिया गाने पर थिरकने का भी वायरल हुआ है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे डांस वीडियो (Viral Dance Video) में एक सफेद टी-शर्ट, नीली जींस और एक लाल रंग श्रग पहनी नजर आ रही है, जैसा कि अभिनेत्री ने इस गाने के लिए पहन रखा है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के गाने केसरिया को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर  फिल्माया गया है और जो अभी भी चार्ट पर राज कर रहा है. इस गाने के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट करते हुए इस छोटी बच्ची को देखना काफी रोचक है.

वीडियो देखिए:

 

लड़की ने किया धांसू डांस

इस डांस क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल @radadia_vyomi की आईडी से शेयर किया गया है, जिसके इंस्टा पर 75 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वीडियो को "वीकेंड फन" का कैप्शन देकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में, छोटी लड़की, बिना एक बीट मिस किए, बैकग्राउंड में एक एलसीडी टीवी पर बज रहे गाने पर डांस करती है सिखाई देती है. उसके एनर्जेटिक डांस मूव्स और परफेक्ट एक्सप्रेशन आपका दिल जीत लेंगे. वीडियो देखने के बाद कई ऑनलाइन यूजर्स ने इस बच्ची के डांस को ओरिजनल से भी बेहतर बताया है.

ये भी पढ़ें:

शादी में रिश्तेदारों को ले जाने के लिए बुक कर डाला पूरा हवाई जहाज