स्टंट और एडवेंचर्स स्पोर्ट वीडियो का बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर प्रचलन काफी बढ़ गया है, जिस कारण इन वीडियो का बोलबाला देखा जा रहा है. हर कोई इन वीडियो को देखना पसंद करता है. रोमांच से भरे वीडियो देखने वाले यूजर्स अक्सर इन वीडियो की तलाश में देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख यूजर्स का रोमांच बढ़ता देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक काफी मोटे शख्स को रैंप पर स्केट बोर्ड पर स्केटिंग करते देखा जा रहा है, जो अचानक से ही अपनी स्पीड बढ़ाकर तेजी से फ्लिप कर लेता है. यह देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है. क्योंकि उस शख्स ने ऐसा करने से पहले अपने दोनों हाथों को जेब में रखा हुआ था. जिससे उसे बैलेंस बनाने में काफी दिक्कत आ सकती थी.






हालांकि यह शख्स काफी आसानी से इस स्टंट को करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि वजन ज्यादा होने के कारण वह शख्स अगले ही पल जमीन पर गिर जाएगा, क्योंकि स्टंट के दौरान उसने अपने हाथों को जेब में रखा हुआ है, हवा में उछाल लेते समय उसे अपना बैलेंस बनाने में काफी दिकक्त आ सकती थी.


फिलहाल वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स ने बड़ी ही आसानी से अपनी फ्लिप को पूरा कर लिया. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिलने के साथ ही बड़ी भारी तादाद में व्यूज मिले हैं. यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट कर शख्स की सराहना भी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
पानी से बाहर आने पर मछली हो गई बेहोश, तभी कछुए ने आकर ऐसे बचाई जान


धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी