सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो की भरमार देखी जाती है, जिसे देख किसी को भी काफी हैरानी हो सकती है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से कछुए को मछली की मदद करते देखा जा रहा है. बचपन से ही हम यह सुनते आ रहे हैं. मछली पानी से बाहन आने पर मर जाती है.
ऐसे में वीडियो में देखा जा रहा है कि पानी से बाहर निकली एक मछली को कछुआ मरने से बचा लेता है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स काफी हौरान हो रहे हैं कि एक छोटा सा कछुआ कैसे मछली की जान जाने से बचा सकता है.
फिलहाल वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक तालाब के अंदर रखे एक पत्थर पर एक मछली तैरने के दौरान फंस जाती है. जिससे की उसे सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. इसके बाद पानी के अंदर से मछली को देख रहा एक कछुआ उसकी मदद के लिए आगे आता है. वीडियो देख ऐसा लगता है कि पानी से बाहर निकल कर बेहोश हुई मछली को कछुआ काट लेता है. जिससे की मछली को होश आ जाता है.
होश आने के बाद मछली कोशिश कर एक बार फिर से पानी के अंदर आ जाती है जिससे की उसकी जिंदगी बच जाती है. वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी तादाद में व्यूज के साथ ही लाइक्स मिल रहे हैं. वहीं यूजर अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. ज्यादातर यूजर कछुए का सराहना करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, आइडिया फेल होने पर जमीन पर गिरा धड़ाम
बर्फीली पहाड़ी पर ITBP के जवानों ने खेला कबड्डी, वीडियो देख हैरान हुए लोग