Amazing Viral Video: सोशल मीडिया यूजर्स को अक्सर अपने खाली समय में कुछ हैरतअंगेज वीडियो की तलाश में देखा जाता है. ऐसे में यूजर्स को वाइल्ड लाइफ के कुछ बेहतरीन वीडियो सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वाइल्ड लाइफ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
जंगलों में अक्सर जानवरों को आपस में लड़ते झगड़ते देखा जाता है. जिस दौरान कई बार सामने वाले जानवर की मौत भी हो जाती है. वायरल हो रही वीडियो यूजर्स को बता रही है कि कई बार यह जंग कितनी खूंखार हो सकती है. जिसकी कल्पना भी कर पाना बेहद मुश्किल होता है. वायरल हो रही वीडियो में एक बारहसिंघा नजर आ रहा है. जिसके सिर पर दूसरे बारहसिंघा के सिर का कंकाल देख उनकी खुंखार लड़ाई का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बारहसिंघा के सिर पर दिखा दूसरे जीव का कंकाल
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर @JustTerrifying नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक बारहसिंघा नजर आ रहा है. जो की बर्फीले इलाके चरते नजर आ रहा है, इस दौरान उसके सिर पर दूसरे बारहसिंघा के सिर का कंकाल और सींग को साफ तौर पर देख बीते समय में हुई उसकी लड़ाई का अंदाजा लगाया जा रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6.6 मिलियन तकरीबन 66 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख 83 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. जो लगातार अपने कमेंट कर बारहसिंघों की हुई लड़ाई की कल्पना कर ही दंग रह गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: कुत्तों के बीच दिखा अजीबोगरीब कॉम्पिटिशन, यूजर्स रह गए हैरान