Delhi liquor policy: शराब घोटाला मामले (Excise Policy Probe) में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) आज सीबीआई (CBI) के सामने पेश होंगे. जांच एजेंसी आज उनसे फिर से पूछताछ करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा कि, भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे. 


बता दें कि पूछताछ से पहले सिसोदिया राजघाट जाएंगे. यहां वे महात्मा गांधी को नमन करेंगे. इसके बाद वे सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे. उनके साथ बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता भी पहुंच सकते हैं. पूछताछ को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. आम आदमी पार्टी ने आशंका जतायी है कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. इसे लेकर आप केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रही है. सिसोदिया के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, क्योंकि आप पार्टी आज शक्ति प्रदर्शन भी कर सकती है. सीबीआई मुख्यालय की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस नजर रख रही है.






क्या कहा सिसोदिया ने
इससे पहले सिसोदिया ने आज एक ट्वीट में कहा कि, आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ो देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.





Delhi News Live: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आबकारी मामले पर पूछताछ आज, CBI दफ्तर पर पुलिस का सख्त पहरा