Trending Hathi Ka Video: इंटरनेट पर हाथियों के वीडियो खूब धमाल मचाते हैं. हाथियों को टीले पर, पानी में, जंगल में और अपने साथियों के साथ मस्ती करते देखना एनिमल लवर्स के साथ ही साथ अन्य लोगों के लिए भी काफी दिलचस्प होता है. यही वजह है कि इस विशाल और बलशाली जानवर के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होते हैं.
ट्विटर पर हाथी का एक बढ़िया वीडियो (Elephant Video) शेयर किया गया है जिसे देखकर आपका दिन बन जायेगा. वायरल क्लिप में जंबो को पार्क में लगे झूले के चारों ओर मस्ती करते और खेलते हुए देखा जा सकता है. ये हाथी झूले से होकर गुजरता है और टायर को इधर-उधर घुमाते हुए मारता है. ये सब देखकर प्रतीत होता है कि हाथी, बच्चों के पार्क में एक बच्चा ही बन गया है.
वीडियो देखिए:
गुवाहाटी का है ये वीडियो
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर हाथी के इस दिलचस्प वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को असम की राजधानी गुवाहाटी में नारंगी सेना छावनी में कैप्चर किया गया है. अधिकारियों के अनुसार ये हाथी अमचांग वन्यजीव अभयारण्य का था और भोजन की तलाश में छावनी क्षेत्र में चला आया होगा. इस कैंटोनमेंट में अक्सर जंगली जानवरों की एक्टिविटीज देखने को मिल जाती है क्योंकि अभ्यारण से ये काफी पास ही है.
वीडियो आया यूजर्स को पसंद
ट्विटर पर शेयर की गई ये वायरल क्लिप सोशल मीडिया यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रही है. कुछ यूजर्स को हाथी का पार्क में खेलना काफी रोचक लगा. एक यूजर ने तो इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले शख्स को थैंक यू भी बोला है जिसने हाथी के इतने सुंदर पलों को उन तक पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें:
Video: हाथी का शिकार करने निकला फिसड्डी टाइगर, एक ही वार में भीगी बिल्ली बनकर भागा