Workout Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई तरह के हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आते रहते हैं. इन्हें देख यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. ऐसे वीडियो को देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डालते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक बुजुर्ग महिला इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. जो हर किसी का ध्यान अपने वर्कआउट से खींच रही हैं. वीडियो में बुजुर्ग महिला को काफी उम्रदराज होने के बाद भी अपने शरीर को फिट रखने के लिए काफी मुश्किल वर्कआउट को आसानी से करते देखा जा रहा है.






वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला का शरीर काफी फिट लग रहा है. इसके लिए उन्हें वीडियो में काफी मेहनत करते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो में महिला काफी मुश्किल भरे टास्क के साथ पुश-अप्स लगाते नजर आ रही हैं. यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच बुजुर्ग महिला का वर्कआउट वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. 


वीडियो को सोशल मीडिया पर वेस्ली जेम्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब हो रहा है. इसे देख युवा वर्ग के यूजर्स अपनी हेल्थ और शरीर को फिट रखने के लिए काफी मोटीवेट भी हो रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Video: बंदरिया ने गोद लिए कुत्ते के पिल्ले, अपना दूध पिलाती आई नजर