टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने पृथ्वी दिवस के मौके पर स्वयंसेवकों और कई संगठनों से जुड़े लोगों की सराहना की है. 83 साल के रतन टाटा ने उन सब लोगों को धन्यवाद दिया जो पृथ्वी की रक्षा के लिए लड़ते हैं और इसको और बेहतर बनाने के लिए नए नए आइडिया अपनाते रहते हैं. रतन टाटा ने इंटरनेट के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाई है. उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. रतन टाटा ने अपनी पोस्ट में कहा कि 'इस साल पृथ्वी दिवस पर वो युवा स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत को साझा करके उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने हमारी पृथ्वी की दृढ़ विश्वास के साथ रक्षा की है, उसे संरक्षित किया और उसके लिए लड़ाई लड़ी है'. रतन टाटा के इस संदेश की सराहना सब यूजर्स कर रहे हैं और उनकी बातों से प्रभावित भी हो रहे हैं.

वायरल हुई पोस्ट

रतन टाटा ने अर्थ डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो पृथ्वी की देखरेख में लगे रहते हैं साथ ही अन्य लोगों से उनकी मदद करने का आग्रह किया. उनकी पोस्ट को अब तक 1.2 लाख से ज्यादा 'लाइक' और कमेंट मिल चुके हैं. वहीं अर्थ डे की थीम का मतलब पृथ्वी को बचाना है, जिससे ईको सिस्टम सही से चलता रहे.

पर्यावरण से जुड़े कार्यकर्ताओं को मिली सराहना

जानकारी के मुताबिक अपनी पोस्ट के जरिए रतन टाटा ने हसीरू डाला इनोवेशन- वो संगठन जिसने कूड़ा बीनने वालों को छोटे उद्यमियों में बदलने के लिए एक मॉडल विकसित किया, न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी- जो बायोमास की जानकारी देता है और हिमालयन रॉकेट स्टोव- जो एक हीटिंग सिस्टम है की सराहना की है. वहीं इस सूची में ऐसे कार्यकर्ता और स्वयंसेवक भी शामिल हैं जो पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः

UP में Corona का तांडव, Night Curfew के दौरान कैसे रहे हालात ? | Ganga Savera

ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली HC की केंद्र को फटकार, कहा- हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते